
बीकानेर से खबर / 15 वर्षीय बालक निकला घर से, परिजन परेशान, ढूँढने में आप भी कीजिए सहयोग





खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। ठुकरियासर निवासी 15 वर्षीय बालक आज सुबह से घर से निकल गया और परिजन बुरी तरह से परेशान हो रहें है। बालक अरबाज उर्फ बाजीगर पुत्र जग्गुखां बिना बताए सुबह घर से निकल गया और परिजन पुलिस के पास पहुंचे है और बालक को ढूंढ लाने की गुहार लगाई है। कार्यवाहक थानाधिकारी बलवीर सिंह मील ने बताया कि बालक के बारे में कोई सूचना होने पर नागरिक 9414700272 या 01565 222121 पर संपर्क कर जानकारी देवें।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |