बीकानेर से खबर- अभी आए 103 पॉजीटिव इन क्षेत्रों से

बीकानेर से खबर- अभी आए 103 पॉजीटिव इन क्षेत्रों से

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शनिवार को आई रिपोर्ट में 103 कोरोना पॉजीटिव केस मिले है। सीएमएचओ डॉ. बी.ल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार अभी आई रिपोर्ट में संक्रमित मरीज पूगल फांटा, विवेक नगर, रामपुरिया बस्ती, कैलाशपुरी, समता नगर, करनी नगर, नव ज्योति कॉलोनी, चौखूंटी, मुक्ताप्रसाद नगर, इंदिरा कॉलोनी, चूंगी चौकी के पास, बाबूबारी, पुष्करणा स्टेडियम के पास, फड़बाजार, बंगलानगर, तिलकर नगर , मुक्ताप्रसाद, विश्व का चौक, पाठक रानीसर बास, सोनगिरी कुआ , मोहता सराय, दादा सिटी अशोक ऑटो का बास, गणेश उत्सव की बारी, पुरानों का मोहल्लो, आचार्यों का चौक, छबीली घाटी, तेलीवाड़ दरोगा चौक, पुलिस स्टेशन, गंगाशहर नई लाइन, करनानी मोहल्ला, खंजाची मोहल्ला, बरसिंहसर गोत्रों का चौक, स्तंभ बजरंग धोरा, सुदर्शना नगर, अंत्योदय नगर, बीदासर बारी, छत्तरगढ़, सुथारों की बारी, लनूनकरणसर, नाल  आदि क्षेत्रों में पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |