आर्मी में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खबर

आर्मी में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खबर

नईदिल्ली. इंडियन आर्मी में नौकरी कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन आर्मी ने 155 पदों पर कुक और हेल्पर की भर्ती निकाली हैं। जिसमें मध्य कमान के लिए 88 पद और दक्षिण कमान के लिए 67 पद शामिल हैं। इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पदकपंदंतउलण्दपबण्पद पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

सिलेक्शन

155 पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ ही फिजिकल और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान रिटन टेस्ट में उम्मीदवारों से 150 अंको के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। इसमें सिलेकट होने पर उम्मीदवार को फिजिकल और स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इनमें से मेरिट के आधार सिलेक्शन किया जाएगा।

आयु सीमा

उम्‍मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

योग्‍यता

सेना में निकली भर्ती में शामिल होने के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता 10 वीं तय की गई है। जबकि कुक की नौकरी के लिए उम्‍मीदवार को कुकिंग की नॉलेज होना जरुरी है।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 19,900 रुपए से लेकर 20,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |