Gold Silver

शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खबर, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षक बनने का सपना संजोये बैठे युवाओं के लिए यह खुशखबर है कि राज्य के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल्स में टीचर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगवार से शुरू हो चुकी है। राज्य के 1 हजार 623 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के 9 हजार 712 पदों पर संविदा भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। अभ्यर्थी एक मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल और अन्य स्कूलों में राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत लेवल वन और लेवल सैकंड के 9 हजार 712 पदों पर भर्ती होगी। इनमें लेवल वन के 7 हजार 140 और लेवल सेकंड के अंग्रेजी-गणित के 2 हजार 572 पद शामिल है। इन पदों पर लगने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एक से अधिक पद के लिए योग्यता व पात्रता होने पर अभ्यर्थी को हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों की वरीयता का निर्धारण एकेडमिक और प्रोफेशनल डिग्री के अंकों के आधार पर होगा। वरीयता निर्धारण के लिए एकेडमिक डिग्री के 75 प्रतिशत और प्रोफेशनल डिग्री के 25 प्रतिशत अंकों को जोड़कर जिला स्तर पर मैरिट बनाई जाएगी और उस मैरिट के आधार पर सलेक्शन होगा।

Join Whatsapp 26