[t4b-ticker]

खाटूश्याम के भक्तों के लिए खबर,करीब 14 घंटे बंद रहेगा मंदिर

खुलासा न्यूज,बीकानेर।
चंद्रग्रहण के चलते आज प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर बंद रहने वाले हैं। सीकर का प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर भी 13 घंटे 45 मिनट तक बंद रहेगा। मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि आज चंद्रग्रहण होने के चलते मंदिर के कपाट दोपहर 3:30 बजे बंद होंगे। कपाट कल सुबह 5:15 बजे खुलेंगे। ऐसे में भक्त इसके बाद ही मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचें। वहीं सीकर का जीणमाता मंदिर चंद्रग्रहण के सूतक के दौरान भी आम दिनों की तरह खुला रहेगा। भक्त यहां दर्शन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आज का चंद्र ग्रहण करीब 1.14 घंटे का रहने वाला है। यह रात 1:14 बजे शुरू होगा और 2:28 पर खत्म होगा। वहीं सूतक आज 4:15 बजे से लग जाएंगे।

Join Whatsapp