
कक्षा 5 से 12 तक के लिये विद्यार्थियों के लिये आई खबर





जयपुर। सीबीएसई, कॉलेज शिक्षा, यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बाद अब माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान ने भी विद्यार्थियों के लिए ई—कंटेंट जारी किया है। इस कंटेंट से विद्यार्थी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में घर पर ही अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। यह ऑनलाइन कंटेंट कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए है।
विद्यार्थी रख सकेंगे पढ़ाई जारी
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वाध्याय के लिए शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध कराया गया है। शाला दर्पण पोर्टल के होम पेज पर इसके लिंक उपलब्ध कराए गए हैं। मंत्री ने बताया कि सभी शिक्षकों से कहा गया है कि वे अभिभावकों और विद्यार्थियों तक इन लिंक्स को पहुंचाएं, जिससे विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार पढ़ाई व अभ्यास जारी रख सकें।
यहां दिए हैं 6 लिंक
प्रदेशभर में लॉकडाउन की परिस्थिति के बीच जब स्कूल बंद हैं, परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं, ऐसे में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल पर विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए 6 लिंक जारी किए हैं। इसमें शाला दर्पण, दीक्षा, ई—पाठशाला, ब्राइट ब्यूटी,टॉपर और अवन्तिगुरुकुल हैं।


