6वीं से 12वीं तक स्टूडेंट्स के लिए खबर, शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

6वीं से 12वीं तक स्टूडेंट्स के लिए खबर, शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के स्कूलों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स को अब पढ़ाई के साथ ही अपने अच्छे व्यवहार और पौधारोपण करने पर भी नंबर मिलेंगे। इस पूरी प्रक्रिया को प्रोजेक्ट, थर्ड टेस्ट (अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद होने वाली परीक्षा), अच्छा व्यवहार और पौधारोपण की श्रेणी में बांटा गया है। इसके लिए क्लास 6वीं से 12वीं तक स्टूडेंट्स को 14 से 22 अंक तक दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए 11 सितंबर को गाइडलाइन जारी की है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान के स्टूडेंट्स के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के साथ ही उनके व्यवहार को बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से यह पहल की गई है। थर्ड टेस्ट और प्रोजेक्ट के साथ ही अब उन्हें पौधारोपण और अच्छा व्यवहार के भी नंबर मिलेंगे। इससे न सिर्फ उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा। बल्कि छात्रों का विकास भी हो सकेगा।

दिलावर ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वातावरण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। ऐसे में स्कूली बच्चे पर्यावरण के रक्षक बन प्रदेश को हरा-भरा बनाने में मददगार साबित होंगे। जल्दी ही इसका सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स न सिर्फ स्कूल में बल्कि, अपने घर, सार्वजनिक स्थान पर पौधरोपण कर सकेगा। इसकी मॉनिटरिंग जियो टैगिंग और टीचर्स करेंगे। उसके आधार पर ही स्टूडेंट्स को अंक दिए जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |