
स्टूडेंट्स के लिए खबर: 1st व 2nd ईयर MBBS की क्लासेज 12 से, जल्द शुरू होंगी परीक्षाएं






राज्य के मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट व सेकेंड ईयर की क्लासेज 12 जुलाई से फिर शुरू होंगी। इससे पहले थर्ड व फोर्थ ईयर की क्लासेज भी शुरू हो गई थीं।
मेडिकल एंड हेल्थ एजुकेशन डिपार्टमेंट ने गुरुवार को इस आशय के आदेश जारी किए हैं। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज कोरोना की दूसरी लहर के पीक पर आने से पहले ही बन्द कर दिए थे। उदयपुर सहित राज्य के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी बन्द कर दिए गए थे। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में भी कई स्टूडेंट्स कोविड की चपेट में आ गए थे। ऐसे में सभी कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो गई। इस समय तक फर्स्ट ईयर का एक सेमेस्टर हो जाता है, लेकिन इस बार कोई लिखित एग्जाम नहीं हुआ है।
अब कॉलेज शुरू होते ही मेडिकल कॉलेज में एग्जाम का सीजन शुरू हो जाएगा। दरअसल कोविड की तीसरी लहर की आशंका के कारण भी राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस भी तुरंत एग्जाम लेना चाहेगा।


