
रीट विद्यार्थियों के लिए खबर, नियुक्ति को लेकर शिक्षामंत्री ने ट्वीट किया






जयपुर. रीट में नियुक्तियों को लेकर युवाओं का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा रीट लेवल 1 के 15,500 पदों की जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है। बुधवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि रीट लेवल.1 सीधी भर्ती के चयनित कैंडीडेट्स को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिले आवंटित कर दिए हैं। इनके नाम, नियुक्ति पत्र पोस्टिंग के लिए जल्दी ही पूरे राजस्थान में जिला परिषद को भेज दिए जाएंगे। उन्हें जल्द ही विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
रीट लेवल 1 में चयनित अभ्यर्थियों को 15,500 टीचर्स के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा 17 अप्रैल को फ ाइनल कट ऑफ जारी किया गया था। इसके तहत नॉन टीएसपी में जनरल वर्ग में पुरुष और महिला को 133 अंक पर नियुक्ति मिलेगी। ओबीसी महिला और पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर नियुक्ति दी जाएगी। वहीं एससी में 125, एसटी में 117 कटऑफ है। कैंडीडेट्स पिछले लंबे वक्त से जिलों के आवंटन का इंतजार कर रहे थे।
रीट फ ाइनल कटऑफ लिस्ट
नॉन टीएसपी सामान्य शिक्षा के कटऑफ
सामान्य 133
ओबीसी 131
ईडब्ल्यूएस 129
एमबीसी 127
एससी 125
एसटी 117
टीएसपी सामान्य शिक्षा कट ऑफ
सामान्य 118
एससी 95
एसटी 99
हाईकोर्ट ने रीट 2021 पेपर लीक मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए रीट लेवल.1 के 15,500 पदों पर होने वाली नियुक्तियों को याचिकाओं में होने वाले फैसले के अधीन रखा है। प्रार्थियों को कहा है कि जांच के संबंध में अगर उनके पास कोई सबूत है तो वे उसे जांच अधिकारी को दें। कोर्ट ने जांच अधिकारी को यह भी निर्देश दिए है कि वे 26 मई तक जांच पूरी कर कोर्ट में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करें।
हम आपको बता दें कि राजस्थान में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल सितंबर में रीट आयोजित हुई थी। तुरंत 36 दिन बाद ही रीट का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था, इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया थाण् इनमें लेवल.1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल.2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद रीट पेपर लीक होने संबंधी विवाद में गहलोत सरकार ने रीट लेवल.2 की परीक्षा को रद्द कर दिया था।


