
बीकानेर से जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए खबर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर से जयपुर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक और स्टेशन पर ठहराव बढ़ा दिया है। अब तक जयपुर जंक्शन के अलावा गांधी नगर स्टेशन पर ही ठहराव हो रहा था, लेकिन अब कनकपुरा स्टेशन पर भी बीकानेर से जाने वाली ट्रेन रुकेगी। गांधी नगर में वो रेल रुकती है। जो जयपुर से आगे जाती है लेकिन कनकपुरा में लीलण एक्सप्रेस रुकेगी। दरअसल, बीकानेर-जयपुर इंटरसिटी के नाम से पहचान रखने वाली लीलण एक्सप्रेस का ठहराव दो मिनट के लिए तय किया गया है। ऐसे में कनकपुरा स्टेशन से बीकानेर के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो गई है। इससे जयपुर के सिरसी सहित अनेक क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। जो बीकानेर-जयपुर आते-जाते हैं। गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस रेलसेवा 23 फरवरी से कनकपुरा स्टेशन पर 12.47 बजे पहुंचेगी। ये गाड़ी यहां से 12.49 बजे जयपुर जंक्शन के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस दिनांक 23 फरवरी से कनकपुरा स्टेशन पर 16.44 बजे पहुंचेगी। 16.46 बजे बीकानेर के लिए रवाना होगी। जयपुर में कनकपुरा स्टेशन वैशाली के नजदीक है। ऐसे में वैशाली मे रहने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा सिरसी, अजमेर रोड रहने वाले यात्रियों के लिए ये स्टेशन लाभदायी होगा।


