Gold Silver

पांचवीं और आठवीं स्टूडेंट्स के लिए खबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा ने पांचवीं और आठवीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा के एग्जाम फॉर्म की लास्ट डेट दूसरी बार बढ़ा दी है। अब 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि ये अंतिम अवसर है। इसके बाद डेट्स में बढ़ोतरी नहीं होगी।

पंजीयक नरेंद्र सोनी के अनुसार अभी भी बड़ी संख्या में प्राइवेट और सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने ऑनलाइन आवेदन लॉक नहीं किए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए दूसरी बार डेट बढ़ाई गई है। दोनों क्लास में करीब 26 लाख रुपए स्टूडेंट्स है,जिसमें एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के फॉर्म बुधवार तक भी अधूरे थे।

आमतौर पर शिक्षा विभाग हर साल दो बार लास्ट डेट्स बढ़ा देते हैं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने परीक्षा फार्म बनाने का प्रोसेस 20 जनवरी से शुरू किया था। पूर्व में अंतिम तिथि 5 फरवरी निर्धारित की गई थी। 5 फरवरी तक केवल 80 फीसदी अभ्यर्थियों की ओर से ही परीक्षा फॉर्म भरे गए।

ऐसे में शिक्षा विभाग ने अंतिम तिथि में सप्ताह भर की और बढ़ोतरी की थी। पंजीयक ने बताया कि अब अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की संभावना कम है। संबंधी संस्था प्रधानों को निर्धारित समय 12 फरवरी तक आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। दो दिन पहले तक करीब 1.20 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। इन अभ्यर्थियों के पास अब दो दिन का समय शेष है। फॉर्म भरने से कुल वंचित अभ्यर्थियों 40 हजार आठवीं और 80 हजार पांचवी के विद्यार्थी शामिल हैं।

Join Whatsapp 26