Gold Silver

बीकानेर से खबर/ ड्राइविंग ट्रेक भी बना हुआ है भ्रष्टाचार का अड्डा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीछवाल थाना इलाक़े में स्थित जिला परिवहन कार्यालय के DTO ऑफिस में ड्राइविंग ट्रेक भ्रष्टाचार का अड्डा भी बना हुआ है । हेल्प डेस्क भी नकारा है और ऑफिस के टॉयलेट्स पर ताला लगा रहता है ।
आज ये समस्याएँ संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा जिला परिवहन कार्यालय के DTO ऑफिस का औचक निरीक्षण के दौरान सामने आई । यातायात सलाहकार संगठन और बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के वकीलों ने आयुक्त के समक्ष DTO ऑफिस में व्यवस्था सुधारने की गुहार लगाई ।

Join Whatsapp 26