
बीकानेर: प्रधानाध्यापक से मारपीट का आरोप, परस्पर मामले दर्ज






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में स्कूल प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट व महत्वपूर्ण दस्तावेज छीनकर फाड़ने पर सोमवार को परस्पर मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस के अनुसार कस्बे के राउप्रावि आडसर बास के प्रधानाध्यापक कैलाश सिहाग ने दर्ज करवाए मामले में बताया कि राजेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद सैनी की जमीन विद्यालय के सामने स्थित है। वह 15 अप्रेल को शराब के नशे में हाथ में सरिया लेकर आया और कक्षाओं में जाकर बच्चों के साथ गाली-गलौच करने लगा। मना करने पर आरोपी ने प्रार्थी के हाथ से महत्वपूर्ण दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए और गाली-गलौच कर मारपीट करने लगा। आरोपी ने जान से मारने की नीयत से लोहे के सरिये से वार किया। वहीं राजेश कुमार सैनी निवासी आडसर बास ने दी रिपोर्ट में बताया कि भूखंड का रास्ता बंद करने के बारे में स्कूल में पूछताछ करने गया तो प्रिंसिपल ने गाली-गलौच कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


