नवचयनित आर.ए.एस अधिकारी चंद्रकला का गांव में हुआ अभिनंदन

नवचयनित आर.ए.एस अधिकारी चंद्रकला का गांव में हुआ अभिनंदन

नवचयनित आर.ए.एस अधिकारी चंद्रकला का गांव में हुआ अभिनंदन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर: नवचयनित आर ए एस अधिकारी चंद्रकला दिनेश जी राईका का अफसर बनकर पहली बार ननिहाल, गांव बडेरण पधारने पर ननिहाल परिवार द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

समाजसेवी ओमप्रकाश मोसुण ने बताया कि इस अवसर पर राईका परिवार बडेरण द्वारा रुपयों की माला,साफ़ा, शाल, श्रीफल,और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। व ढोल बजाकर खुशी से आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर श्रीमती चंद्रकला दिनेश जी राईका ने सभी को अनेकानेक साधुवाद देते हुए कहा कि जायज कार्य हेतु वह गरीब को गणेश मानकर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति या व्यक्तियों हेतु पूर्ण मनोभाव से कार्य करतीं रहूंगी और सभी को आग्रह किया कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रयत्नशील रहें।

इस अवसर पर श्री रामलाल राइका , कोजूराम राईका, गुमानाराम राइका, डूंगराराम राइका मदन राईका हेतराम राइका, पप्पू राईका देवीलाल राइका, सहीराम, जगदीश प्रसाद, रतिराम, देवीलाल,किशनलाल राइका समेत समस्त राइका परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |