
कांग्रेस के निवनियुक्त जिलाअध्यक्षों की दिल्ली व राजस्थान में होगी ट्रेनिंग, गांधी व खडग़े करेंगे संबोधित




कांग्रेस के निवनियुक्त जिलाअध्यक्षों की दिल्ली व राजस्थान में होगी ट्रेनिंग, गांधी व खडग़े करेंगे संबोधित
जयपुर। कांग्रेस आखिर में शनिवार शाम को प्रदेश में जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी। इससे पहले जिलों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की लंबी फौज ने पहुंचकर आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं का फीडबेक लिया और उसी के आधार पर नये जिलाध्यक्ष बनाये गये है। नियुक्ति के बाद इनको अब दिल्ली में बुलाकर ट्रेनिंग दी जायेगी कि किस तरह से कांग्रेस पार्टी की जो स्थिति है आज उससे ऊपर कैसे उठाना है वह बूथ तक आमजन कैसे पहुंचे इन सभी की पूरी ट्रेनिंग दी जायेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलाअध्यक्षों को दिल्ली में ट्रेनिंग के दौरान राहुल गांधी च खडग़े अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। फिर राजस्थान में जिला अध्यक्षों की 10 दिन की ट्रेनिंग होगी। जल्द नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कार्यकारिणी का भी गठन करेंगे।




