
नाली में बहता हुआ मिला नवजात बच्ची का शव






अजमेर। अजमेर के केकडी के भैरूगेट रिहायशी इलाके में शनिवार को नाली में एक नवजात बच्ची का शव मिला। जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसे मोर्चरी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही बच्ची की मौत के बारे में पता चल पाएगा।जानकारी के अनुसार, केकडी के भैरूगेट क्षेत्र से गुजर रहे एक व्यक्ति ने दोपहर करीब तीन बजे नाली में नवजात बच्ची का शव दिखा। उसने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने कहा कि शव कई दिन पुराना लग रहा है। पानी में रहने के कारण शव फूल गया।


