ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच न्यू ईयर पार्टी, शादियों पर पाबंदी - Khulasa Online ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच न्यू ईयर पार्टी, शादियों पर पाबंदी - Khulasa Online

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच न्यू ईयर पार्टी, शादियों पर पाबंदी

नई दिल्ली, पीटीआई। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के देशभर में अब तक 750 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से सर्वाधिक केस दिल्ली और महाराष्ट्र के हैं। 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रोन की दस्तक ने राज्य सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में भी वृद्धि हुई है। जहां पिछले काफी दिनों से रोजाना छह हजार के आस-पास मामले दर्ज किए जा रहे थे, वहीं बीते 24 घंटे में नए मामलों की संख्या नौ हजार से भी ऊपर चली गई है। इन हालातों को देखते हुए राज्यों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। कर्नाटक सरकार ने भी दस दिनों के नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। यहां रात दस बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, इस दौरान किसी को भी घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
सरकार ने कहा है कि वह राज्य में संक्रमण की श्रृंखला को तोडऩे के लिए अतिरिक्त रोकथाम के उपाय कर रही है। रोकथाम के उपायों के तहत सरकार ने नए साल की पार्टियों और सार्वजनिक स्थानों पर सभाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा होटल, पब, क्लब और रेस्टोरेंट को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए गए हैं। रात के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक गतिविधियों जैसे सामान ले जाने वाले वाहन, बस, ट्रेन, मेट्रो, हवाई यात्रा, होम डिलीवरी के अलावा अन्य आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। आइए जानते हैं ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिए राज्यों ने क्या-क्या कदम उठाए हैं

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26