Gold Silver

नया साल खाओसा की मिठाइयों के साथ

 

बीकानेर।हर साल की भांति बीकानेर के प्रसिद्ध मिठाई और नमकीन निर्माता खाओसा के द्वारा बीकानेर वासियों हेतु नए साल पर शुद्ध देसी घी से निर्मित गाजर का हलवा, दाल का हलवा, गोंद पाक पाइनएप्पल हलवा ,स्पेशल न्यू ईयर केक व पेस्ट्री की व्यवस्था की गई है ।संचालक योगेश रावत ने बताया की खाओसा की शुद्ध मिठाइयां व नमकीन हमारे गजनेर रोड व जयपुर रोड स्थित शोरूम पर उपलब्ध रहेंगी ।इनके अलावा स्पेशल कुकीज,शुद्ध देशी घी से निर्मित मलाई घेवर ,पनीर घेवर, केसर फिनी व अनेकानेक प्रकार की शुद्ध देसी घी से निर्मित गजक भी बीकानेर वासियों को उपलब्ध करवाई जाएंगे।

Join Whatsapp 26