नया वेदर सिस्टम एक्टिव : बीकानेर शहर में बूंदाबांदी, लूणकरनसर में बरसे बादल - Khulasa Online नया वेदर सिस्टम एक्टिव : बीकानेर शहर में बूंदाबांदी, लूणकरनसर में बरसे बादल - Khulasa Online

नया वेदर सिस्टम एक्टिव : बीकानेर शहर में बूंदाबांदी, लूणकरनसर में बरसे बादल

खुलासा न्यज, बीकानेर। नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से बीकानेर सहित प्रदेशभर में आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई है। बीकानेर शहर में हल्की बारिश हुई वहीं लूणकरनसर में भी बादल बरसे। ऐसे में आज न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। बता दें कि आज सुबह ही विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की थी।

 

बीकानेर के अलावा जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं व आसपास के जिलों में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।

श्री डुंगर गढ़ क्षेत्र के गांवों में तेज आंधी के साथ मोसम मिजाज पलटा

खुलासा न्युज श्री डुंगर गढ़ (भंवर लाल जोशी) श्री डुंगर गढ़ क्षेत्र के गांवों में तेज आंधी के साथ मोसम मिजाज पलटा और बारिश का दोर चालु किसानों को बरसात लेकर खुशी का माहौल है किसान भगवान से अच्छी बारिश की कामना कर रहे हैं कयु की अभी किसानों को फसल में पानी की बहुत ज्यादा आवश्यकता है फसल पकाव की स्थिति पर है इसको देखते हुए अच्छी बारिश की जरूरत है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26