
हत्या के मामले में आया नया मोड़, पढ़े पूरी खबर






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। 10:00 एम के डी हत्याकांड का नया मोड़ आया। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी रामचंद्र पुत्र लक्ष्मण राम निवासी चक 10 एमकेडी मल्कीसर बड़ा। परिवादी ने आरोप लगाया मुलजिम वेद प्रकाश जाट पुत्र ओमप्रकाश, रविंद्र पुत्र ओमप्रकाश, मनोज पुत्र लिखीराम, कुलदीप पुत्र लिछीराम चारों ने राजेंद्र की हत्या की। घटना 9 मई 2022 की रात्रि की 11:00 बज कर 45 मिनट की है। चारों रात को बोलेरो कैंपर लेकर लाठियों से लैस होकर घर के आंगन में घुसे अश्लील जातिसूचक गालियां निकाली और बोले राजेंद्र तुमको आज नहीं छोड़ेंगे। फिर राजेंद्र के साथ मारपीट करने लगे बीच-बचाव करने के लिए मां और भाभी आए। आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए उनके बाल पकड़कर घसीटा। फिर राजेंद्र और उसकी पत्नी मोगे के पास आ गए। चारों व्यक्ति वहां पहुंचकर उसकी पत्नी को धक्का देकर राजेंद्र को लाठियों से पीटा फिर उसे कैंपर में डालकर अपनी ढाणी ले गए। वहां फिर मारपीट की और फिर वापस उसको रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।घरवाले राजेंद्र को लुणकनसर हॉस्पिटल लेकर आए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लूणकरणसर वृत अधिकारी नारायण बाजिया मृतक के पोस्टमार्टम करवाया लूणकरणसर हॉस्पिटल में देरी हो जाने के कारण डेड बॉडी को सुबह सुपुर्द करेंगे परिवार वालों को। लूणकरणसर वृत अधिकारी नारायण बाजिया ने कहा मुलजिम को जल्दी से जल्दी पकड़ा जाएगा।


