[t4b-ticker]

बीकानेर; दो महीने पहले हुई व्यक्ति की मौत के मामले में आया नया मोड़, ससुर ने लगाए आरोप

बीकानेर; दो महीने पहले हुई व्यक्ति की मौत के मामले में आया नया मोड़, ससुर ने लगाए आरोप

बीकानेर। लोहे की प्लेट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीछवाल पुलिस थाने में अजमेर निवासी रामलाल चौधरी ने लूणकरणसर निवासी मालाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना 18 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे लालगढ़ रेलवे पुल के पास हुई थी। परिवादी ने बताया कि उसके दामाद पप्पुराम की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिवादी के अनुसार, हादसे के समय मौके पर मौजूद कुछ परिचितों ने बताया कि क्रेन चालक मालाराम ने लापरवाही से क्रेन चलाई, जिससे क्रेन पुल के पिलर से टकरा गई। टक्कर के कारण ऊपर रखी लोहे की प्लेट नीचे गिर गई, जो सीधे पप्पुराम के ऊपर आ गिरी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

Join Whatsapp