
बीकानेर में शिक्षक की पिटाई मामले में आया नया मोड़, जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला थाने में कल दर्ज पति की बेरहमी से पिटाई के बहुचर्चित मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मेजरसिंह ने कल अपनी पत्नी विद्या, दोनों बेटे और भांजे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आज विद्या ने मेजरसिंह सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ दहेज के लिए तंग-परेशान करने व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक गुरवरण सिंह को दी गई है।


