कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 10 गांव में नए ट्यूबवेल स्वीकृत

कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 10 गांव में नए ट्यूबवेल स्वीकृत

निर्माण कार्य पर खर्च होंगे 2 करोड़ 91 लाख रूपये

बीकानेर । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए 10 नवीन ट्यूबवैल की स्वीकृति दिलवाई है। इन ट्यूबवैल पर 02 करोड़ 91 लाख की राशि खर्च की जायेगी। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि खारा लोहान गांव में,बाला का गोल गांव में, हाडला भाटियान, शरह लवायत, डेह, खिखनिया पट्टा, भोलासर चौहानान, शरह कुम्भोलाई, गडियाला और उदय सिंह ढाणी गांव में नवीन ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेलों का निर्माण होने पर गांवों में पेयजल की समस्या का समाधान होगा

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |