Gold Silver

कोरोना का नया खतरा:राज्य में पहली बार ओमिक्रॉन सब वैरिएंट्स के 7 केस मिले

महाराष्ट्र में पहली बार ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 और BA.5 के 7 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पुणे में BA.4 वैरिएंट के 4 और BA.5 वैरिएंट के 3 नए केस मिले हैं। इनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। चार मरीज 50 साल से अधिक उम्र के हैं जबकि दो 20 से 40 साल की उम्र के हैं। एक मरीज 9 साल का बच्चा भी है।

राज्य के हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इनमें से सभी 6 वयस्कों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, जबकि एक ने बूस्टर डोज भी लिया हुआ है। बच्चे को अभी वैक्सीन नहीं लगी है। इनमें हल्के लक्षण मिले हैं और घर में ही इलाज किया जा रहा है।

उनके नमूने 4 से 18 मई के बीच लिए गए थे। उनमें से दो ने दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम की यात्रा की थी, जबकि तीन ने केरल और कर्नाटक की यात्रा की थी। अन्य दो की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इससे पहले ओमिक्रॉन सब वैरिएंट्स के कर्नाटक में दो और तमिलनाडु में एक केस मिले थे।

Join Whatsapp 26