भारी बारिश से नया ख़तरा , लोगों को कहा जा रहा “जितनी जल्दी हो सके अपना गांव छोड़ दें “ - Khulasa Online भारी बारिश से नया ख़तरा , लोगों को कहा जा रहा “जितनी जल्दी हो सके अपना गांव छोड़ दें “ - Khulasa Online

भारी बारिश से नया ख़तरा , लोगों को कहा जा रहा “जितनी जल्दी हो सके अपना गांव छोड़ दें “

खुलासा न्यूज़ । आंध्र प्रदेश के तिरुपति में लगातार चार दिन से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इससे शहर में स्थित राज्य के सबसे बड़े बांध में दरार आने की आशंका जताई जा रही है। अच्छी बात यह है कि इस इलाके में अभी बारिश बंद है, लेकिन हाईवे और दूसरी सड़कें बह जाने से कई गांवों का रास्ता कट गया है। ये गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं।

खबरें हैं कि तिरुपति के रामचंद्रपुरम में रायला चेरुवु के आसपास के बांधों में दरारें पड़ सकती हैं। इनमें राज्य का सबसे पुराना और सबसे बड़ा बांध भी शामिल है। इससे पानी छूटा तो आसपास के गांवों में अचानक बाढ़ आ सकती है। इस वजह से प्रशासन ने लोगों को जरूरी चीजें और दस्तावेज लेकर ऊंचे इलाकों में जाने के लिए कहा है। अधिकारी इलाके में घूम-घूमकर लोगों को खतरे से आगाह कर रहे हैं। लोगों से कहा जा रहा है कि बांध टूटने का खतरा है, इसलिए जितनी जल्दी हो सके अपना गांव छोड़ दें। अपना कीमती सामान और दस्तावेज लेकर यहां से चले जाएं। अपने रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी दे दें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26