Gold Silver

बीकानेर से खबर- धार्मिक यात्रा के लिए निकला, खो बैठा सिम, शातिर ने निकाल लिए लाखों रूपए

खुलासा न्यूज, नोखा । नोखा उपखंड के गांव हिम्मटसर की एसबीआई बैंक शाखा के खाता धारक के खाते से दो लाख 53 हजार रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है।नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकाम गांव निवासी स्वामी लक्ष्मी नारायण ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाते हुवे बताये की 10 जून को में धार्मिक यात्रा हेतु कुदसू गाँव के लिए निकला था इस यात्रा के दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसके मोबाइल की सिम चोरी कर ली चोरी हुई सिम बैंक खाते से जुड़ी हुई थी बैंक खाते से बदमाशों ने 2,53,000 निकाल लिए नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26