फीडबैक के लिए फील्ड में पहुंचे कांग्रेस के नए पर्यवेक्षक, विधायक और संभावित प्रत्याशियों के साथ मीटिंग

फीडबैक के लिए फील्ड में पहुंचे कांग्रेस के नए पर्यवेक्षक, विधायक और संभावित प्रत्याशियों के साथ मीटिंग

जयपुर। कांग्रेस ने चुनाव से पहले राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में फीडबैक आधारित रायशुमारी के लिए कुछ जिलों में पर्यवेक्षक लगाए हैं। इनमें दो से तीन विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी के साथ पर्यवेक्षकों को फीडबैक आधारित रायशुमारी करनी है। उन्हें संगठन और चुनाव के प्रत्याशियों के संभावितों की खोज के लिए जानकारी जुटानी है। हालांकि दो दिन में पर्यवेक्षकों का यह फीडबैक फिलहाल विधायकों और प्रत्याशी रहे नेताओं की ओर से जुटाए कार्यकर्ताओं की मीटिंग तक सीमित है। जयपुर में कांग्रेस संगठन के लिहाज से दो जिले जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण है। इनकी जिम्मेदारी सुखबिंदर सरकारिया को दी गई है। सरकारिया को इनके अलावा अजमेर शहर, अजमेर देहात, सीकर जिलों का भी पर्यवेक्षक बनाया गया है। जयपुर की मालवीय नगर और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए किक्की संधू को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मीटिंग से कामकाज की शुरुआत की है। हालांकि अभी केवल मीटिंग तक ही मुलाकात सीमित रखी गई है, लेकिन कांग्रेस संगठन का कहना है कि कुछ ही दिनों में ये पर्यवेक्षक वन-टू-वन मुलाकात भी करेंगे।
असल में प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्पष्ट कहा था कि वे प्रदेश के सभी जिलों व उनकी विधानसभाओं में सर्वे कराकर और फीडबैक लेकर संगठन और सत्ता की मजबूती के लिए कदम उठाएंगे। बताया जा रहा है कि ये पर्यवेक्षकों की नियुक्ति उसी कदम का हिस्सा हैं। रंधावा ने ही पर्यवेक्षक तय किए हैं। इसके अलावा रंधावा ने अपने साथ को-ऑर्डिनेशन के लिए कैप्टन जेएस रंधावा को भी लगाया है, लेकिन वे अभी तक जयपुर नहीं आए हैं। असल में पर्यवेक्षक अपनी जिम्मेदारी वाली विधानसभा सीटों में जाकर वहां के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं से शुरुआती परिचय कर रहे हैं। सरकारिया और संधू ने दो-तीन मीटिंग की हैं। इसके बाद वे वन-टू-वन मुलाकात करेंगे। इसमें वे ग्रास रूट लेवल पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उनका प्रत्याशी के रूप में, चुनावी कार्य के रूप में फीडबैक लेंगे। वे क्षेत्र में जाकर यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि पार्टी कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं की पब्लिसिटी कर रहे हैं या नहीं।

 

 

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |