
नए एसपी योगेश की पहली क्राइम मीटिंग, हार्ड कोर क्रिमिनल्स पर नकेल कसने के दिए निर्देश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के नए एसपी योगेश यादव ने आज जिलें के सभी थानों के थानाधिकारी और सीआई के साथ जिला स्तरीय क्राइम मीटिंग ली। यादव ने मीटिंग के दौरान कहा कि जिलें को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में योजना बनाने की बात कही। अवैध हथियार,मादक पदार्थ, बाइक चोरी, अवैध जिप्सम, हत्याओं जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों से सख्ती से निपटने के भी निर्देश एसपी यादव ने दिए।वही त्योहारी सीजन पर कानून व्यवस्था सुचारू रखने की बात भी मीटिंग में कही गयी। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दौलीया, वृताधिकारी सुभाष शर्मा, पवन भदौरिया, महावीर प्रसाद शर्मा, धर्म पूनिया सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।


