बीकानेर: 46 दिन की छुटि्टयों के बाद खुल गए स्कूल, आज से शुरू हो रहा है नया सेशन - Khulasa Online

बीकानेर: 46 दिन की छुटि्टयों के बाद खुल गए स्कूल, आज से शुरू हो रहा है नया सेशन

बीकानेर: 46 दिन की छुटि्टयों के बाद खुल गए स्कूल, आज से शुरू हो रहा है नया सेशन

बीकानेर। राज्य के लाखों स्टूडेंट्स को सोमवार से एक बार फिर स्कूल जाना होगा। 46 दिन की छुटि्टयों के बाद सोमवार से नया सेशन (2024-25) शुरू हो रहा है। सरकारी स्कूल में जहां सोमवार को पहला दिन होगा, वहीं अधिकांश प्राइवेट स्कूल शिक्षा विभाग के कलेंडर से हटकर परिणाम घोषित होने के साथ ही नई क्लासेज शुरू हो चुके हैं, अलबत्ता कुछ प्राइवेट स्कूल तो 17 मई से पहले एक टेस्ट भी ले चुके हैं। उधर, सीबीएसई स्कूल 24 जून से ही शुरू हो गए। नए सेशन से पहले स्कूल्स में तैयारियों का दौर रविवार तक चलता रहा। प्राइवेट स्कूल्स जहां सफाई और रंगरोगन के बाद नए नजर आएंगे, वहीं सरकारी स्कूल्स में नए सेशन में टीचर्स की कमी पूरी होती नजर आ रही है। एक पारी स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से लगेंगे, वहीं दो पारी स्कूल दोपहर साढ़े बारह बजे लगेंगे। सभी स्कूल संचालकों को गर्मी को देखते हुए वाटर बेल बजाने के आदेश दिए जा चुके हैं। गर्मी के कारण पानी की कमी नहीं हो, इसके लिए हर दो पीरियड बाद वाटर बेल बजानी होगी। गर्मी का असर खत्म होने के बाद ये वाटर बेल बंद हो सकती है। टीचर्स को भी हिदायत दी गई है कि वो स्टूडेंट्स को हर पीरियड के बाद पानी पीने की सलाह देते रहें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26