दोहरे हत्याकांड में नया खुलासा : तीन भाईयों ने मिलकर बहन और बहनोई की थी हत्या, फिर शवों को ठिकाने लगाया - Khulasa Online दोहरे हत्याकांड में नया खुलासा : तीन भाईयों ने मिलकर बहन और बहनोई की थी हत्या, फिर शवों को ठिकाने लगाया - Khulasa Online

दोहरे हत्याकांड में नया खुलासा : तीन भाईयों ने मिलकर बहन और बहनोई की थी हत्या, फिर शवों को ठिकाने लगाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में हुए दोहरे हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। दरअसल, रीड़ी निवासी हेतराम का शव तोलियासर के पास गत 8 मार्च को तथा उसकी पत्नी लाली का शव 12 मार्च को उसी लोकेशन के पास मिला। थानाधिकारी इंद्रकुमार के निर्देशन में मामले की जांच के दौरान लाली के भाई मनोज नायक निवासी लिखमादेसर को 24 मार्च को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। मनोज ने पुलिस के सामने सच्चाई उगलते हुए हत्या का राज खोला। इसी मामले में आज पुलिस ने दो आरोपी मूलाराम पुत्र दुलाराम नायक निवासी लाखनसर व केशुराम पुत्र रेवंतराम नायक निवासी कागासर लूणकरणसर को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी इंद्रलाल ने बताया कि मनोज अपनी बहन व बहनोई के साथ 8 मार्च को लिखमादेसर से रवाना हुआ। रास्ते में ये दोनों आरोपी भी घात लगाकर बैठे थे। तय प्लान के अनुसार तीनों ने हेतराम को खूब शराब पिलाई। मौका देखकर दोनों की हत्या कर दी और घटना को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए ऑनर किलिंग के मामले का पूरा खुलासा कर दिया है।

ताना देने से नाराज था भाई, मार डाला बहन बहनोई को

पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि 19 फरवरी को मनोज के परिवार में विवाह समारोह संपन्न हुआ था। लाली के प्रेम विवाह को लेकर उसे किसी ने ताना मारा और भाई गुस्से में बहन के खून का प्यासा हो गया। उसने मूलाराम और केशुराम के साथ मिलकर दोहरी हत्या का प्लान बनाया और 8 मार्च को घटना को अंजाम दे दिया।

टीम ये रहे शामिल

थानाधिकारी इंद्रकुमार के निर्देशन में एसआई धर्मपाल, एएसआई रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल लेखराम, धापा सारण, राजवीर, अनिल, गोगराज का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26