रौनक रिनॉल्ट में हुआ न्यू रेनो ट्राइबर का अनावरण

रौनक रिनॉल्ट में हुआ न्यू रेनो ट्राइबर का अनावरण

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर किसान भवन अनाज मंडी स्थित रिनॉल्ट शो रूम में रिनॉल्ट के बहुप्रतीक्षित मॉडल ट्राइबर के नए मॉडल का अनावरण हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कच्ची आढ़त अनाज मंडी के अध्यक्ष जयदयाल डूडी ने विधिवत रूप से नए मॉडल का अनावरण किया। साथ ही शो रूम के एमडी बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी रहे। इसके साथ समाजिक एवं आर्थिक जगत के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। जिनमें ओम गोदारा, रामनारायण कस्वां, महावीर थालोड़, प्रेम कुमावत, भागीरथ जाखड़, मोहन दूसाद, ओम जोशी, किशन लोहिया सहित रेनो कंपनी के एएसएम अमित उपस्थित रहे।

 

शो रूम प्रबंधक हेमंत पारीक ने बताया कि नई रेनो ट्राइबर को और आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने कई आधारभूत बदलाव किए है, जिसमें सुरक्षा मानकों में 6 एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फॉलो मी हेड लैंप्स, टैक ए ब्रेकर रिमाइंडर, और 35 से अधिक डिजाइन, बीस से अधिक इंटीरियर बदलाव किए है और इसके साथ ही सात सालों की अनलिमिटेड किमी की वारंटी दे रही है। रेनो के प्रति जो जनता का विश्वास था उसमें इन सब सुविधाएं मिलने से ग्राहक श्रृंखला में और इजाफा होगा। इच्छुक ग्राहकों ने नए मॉडल की टेस्ट ड्राइव भी ली इस बदलाव का अनुभव लिया। कार्यक्रम के अंत में जुगल राठी ने सभी का आभार प्रकट किया और पूर्णत: आश्वस्त दिखे जिस प्रकार पुरानी ट्राइबर ग्राहकों में लोकप्रिय थी उसी प्रकार यह भी अपने मुकाम हासिल करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |