Gold Silver

बीकानेर: चारे से भरी नई पिकअप में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

बीकानेर: चारे से भरी नई पिकअप में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

खुलासा न्यूज़। नोखा-सुजानगढ़ मार्ग पर हिम्मटसर के पास आज सुबह 6:30 बजे एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। पिकअप में चारा भरा हुआ था। स्टेट हाइवे पर गाड़ी से आग की लपटें निकलते ही अफरा-तफरी मच गई। कातर निवासी नन्दलाल जाट अपनी नई पिकअप में पहली बार चारा बेचने जा रहे थे। हिम्मटसर के पास पहुंचते ही गाड़ी में आग लग गई। हवा के कारण आग तेजी से फैल गई। चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही नोखा से दमकल रवाना की गई। दमकलकर्मी बजरंग भाम्भू और राजूसिंह की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। नोखा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारु किया। नगरपालिका की दमकल टीम ने समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

Join Whatsapp 26