10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नए पैटर्न के मॉडल पेपर्स जारी - Khulasa Online 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नए पैटर्न के मॉडल पेपर्स जारी - Khulasa Online

10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नए पैटर्न के मॉडल पेपर्स जारी

बिहार। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर्स जारी कर दिए हैं। बोर्ड की तरफ से मॉडल पेपर 10वीं-12वीं दोनों क्लासेस के कुछ विषयों के लिए जारी किए हैं। इनमें नए पेपर पैटर्न के हिसाब से सवालों की संख्या दी है।
कोविड के कारण परीक्षा में हुई देरी
इस साल कोरोना महामारी के कारण राज्य के स्कूल बंद ही रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए यह सुविधा दी जा रही है। वहीं, स्कूल बंद होने के चलते ज्यादातर बोर्ड परीक्षाएं भी इस बार देरी से शुरू हो रही है। इसी क्रम में बिहार इंटर की परीक्षाएं 01 फरवरी से 13 फरवरी 2021 के बीच आयोजित होगी। जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।
पेपर पैटर्न में हुए यह बदलाव
कोरोना के कारण पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए पेपर पैटर्न में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं। अब कैंडिडेट्स के पास क्वैश्चन पेपर्स में 50 प्रतिशत ज्यादा ऑप्शंस की च्वॉइस होगी। यानी अब पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें कुल 100 सवाल दिए जाएंगे। इनमें से स्टूडेंट्स को कुल 50 सवाल करने होंगे। हर आंसर एक मार्क का होगा, जिसे ओएमआर शीट में मार्क करना होगा।
शॉट आंसर्स में कुल 30 क्वेश्चन दिए जाएंगे, जिसमें से कैंडिडेट्स को 15 सवाल हल करने होंगे, यानी यहां भी 50 फीसदी की च्वॉइस मिलेगी। यह प्रश्न दो अंको के होंगे। वहीं, लॉन्ग आंसर क्वैश्चंस की बता करें तो इस सेक्शन में कुल 8 सवाल आएंगे।इसमें से स्टूडेंट्स को आधी संख्या में यानी चार सवाल अटेम्प्ट करने होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26