
मोनालिसा हत्याकांड मे आया नया मोड,पिता ने करवाया मामल दर्ज








बीकानेर। सदर थाना इलाके के बहुचर्चित मोनालिसा हत्याकांड से जुड़े प्रकरण में एक और नया मोड़ आ गया है। मृतका मोनालिसा के पिता स्वपन चौधरी की ओर से सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है कि 31 मार्च को वह और उसकी पत्नी जयपुर रोड स्थित चर्च के पास वाले रिहायशी मकान में थे। तब मुकेश घोलपुरिया जेसीबी लेकर आया और उसके साथ 4-5 अन्य व्यक्ति थे। यह लोग घर के गेट के पास आए, तब पत्नी जेसीबी कीआवाज सुनकर बाहर आई। आरोपी मुकेश धोलपुरिया और उसके साथ आए बदमाशों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यहां से हट जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने परिवादी की पत्नी रूना चौधरी के साथ अभद्रता की और उसे धक्का देकर गिरा दिया। परिवादी चौधरी ने बताया कि मुकेश धोलपुरिया पर उनकी बेटी मोनोलिसा की हत्या का भी आरोप है। उनके मुताबिक, आरोपी जिस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, उस पर अदालत का स्थगन आदेश जारी है। सदर सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य सबूतों के आधार पर जांच- पड़ताल की जा रही है।
