Gold Silver

बीकानेर में मिला नकल करने का नया तरीका: बालों की विग में ब्लूटूथ छिपाकर लेकर आये और की नकल

बीकानेर। सरकार परीक्षा में नकल रोकने के हजारों प्रयोग कर चुकी है लेकिन नकल करने वालों को रोकना प्रशासन व सरकार नहीं रोक सकती है नकल करने वालों ने अब ऐसे तरीके अपना लिये जिससे आज तक हमने नहीं देखा है। रविवार को जिले में राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी की परीक्षा में नकल करते दो अभ्यर्थियों को पकड़ा। गंगाशहर थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाईं। आरपीएससी के माध्यम से आयोजित की गई थी परीक्षा। दो अभ्यर्थी बालों की विग में छिपाकर लाए थे ब्लूट्रूथ, मदरबोर्ड एवं सिमकार्ड बरामद। आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने की पुष्टि।

Join Whatsapp 26