न्यू मारवाड़ क्लब जोधपुर ने उद्घघाटन मैच जीता

न्यू मारवाड़ क्लब जोधपुर ने उद्घघाटन मैच जीता

बीकानेर मास्टर उदय फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप का आगाज बुधवार को पुष्करणा स्टेडियम में हुआ । क्लब के अध्यक्ष पं.महेंद्र व्यास ने बताया उद्घघाटन मैच में अतिथि के बतौर पूर्व अध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस जनार्दन कल्ला, महापौर, नगर निगम बीकानेर सुशीला कंवर , उपाध्यक्ष शहर भाजपा गोकुल प्रसाद जोशी,केंद्रीय जेल अधीक्षक, बीकानेर आर. अनंतेशवर, शिव कुमार सोनी किशन लाल ज्वेलर्स एंड सन्स मौजूद थे । शंकर बोहरा बताया कि उद्घघाटन मैच अलवर यूनाइटेड एवं न्यू मारवाड़ जोधपुर के बीच मैच खेला गया जिसमे न्यू मारवाड़ जोधपुर ने अलवर यूनाइटेड को 3-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। आज 2 मैच खेले जायेगे पहला मैच मास्टर उदय क्लब बीकानेर,व सूर्य मंडल नवलगढ़ के बीच 7 बजे मैच शुरू होगा वही दूसरा मैच राजस्थान पुलिस व हनुमानगढ़ dfa के बीच 9 बजे शुरू होगा

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |