जीवन रक्षा हॉस्पिटल की नई पहल : अब बीकानेर वासियो के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जांच की जायेगी निःशुल्क - Khulasa Online जीवन रक्षा हॉस्पिटल की नई पहल : अब बीकानेर वासियो के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जांच की जायेगी निःशुल्क - Khulasa Online

जीवन रक्षा हॉस्पिटल की नई पहल : अब बीकानेर वासियो के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जांच की जायेगी निःशुल्क

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर | जीवन रक्षा हॉस्पिटल और जे.बी केमिकल्स एवं फार्मासूटिकल के संयुक्त तत्वाधान में अब बीकानेर वासियो के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जांच निःशुल्क की जायेगी इसके साथ ही स्वास्थ्य जांच का स्कोर कार्ड भी दिया जायेगा, इस कार्यक्रम में रोगो से बचाव उपचार के प्रति जानकारी प्रदान की जाएगी तथा भविष्य में भी यह कार्यक्रम लगातार आयोजित होगा |
शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीवन रक्षा के डॉ. विकास पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत “हेल्थ ऑन व्हील” के नाम से की गयी है, तथा इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को स्वास्थय के प्रति जागरूक करना है, डॉ. पारीक ने कहा हेल्थी बीकानेर फिट बीकानेर की संकल्पना के साथ प्रतिदिन वैन द्वारा शहर के विभिन्न जगहों तथा आस-पास के कस्बो में स्वास्थ्य जांच की जायेगी
इसमें ब्लड प्रेशर,बॉडी फेट कैलकुलेशन,शुगर तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचे की जायेगी।
शुभारम्भ आज सुबह 11:00 बजे से सार्दुलगंज स्थित जीवन रक्षा हॉस्पिटल से किया जाएगा, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जे.बी केमिकल्स एवं फार्मासूटिकल के दुर्गसिंह भाटी और आनंदसिंह राठौर मौजूद रहे |

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26