
संभागीय आयुक्त की एक ओर नई पहल, केईएम रोड़ पर मुफ्त में चलेगे ई रिक्शा






बीकानेर। शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए संभागीय आयुक्त ने कई ऐसे प्रयोग किये है जिससे बीकानेर की जनता को काफी राहत मिली है और शहरवासियों ने संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन का धन्यवाद ज्ञापित किया है कि उन्होंने वर्षो से चल रही समस्या को एक प्रयोग में हल कर डाली। संभागीय आयुक्त ने कहा कि थोड़े दिनों बाद केईरोड़ पर सरकार की तरफ से ई रिक्शा चलेगे जो बिल्कुल मुफ्त होंगे। इससे गाड़ी पार्क करने के बाद कोई भी बीकानेर वासी को अगर कही जाना जाए तो वे ई रिक्शा का प्रयोग कर सकता है उन्हें किसी भी प्रकार का किराया या भाड़ा देने की आवश्यकता नहीं है। इससे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होने पीबीएम अस्पताल को लेकर कहा कि वहां की व्यवस्था को सुधारने की पूरी कोशिश है और जो नियम विरुद्ध होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सोमवार को भाजपा पार्षद किशोर आचार्य शिष्टमंडल के साथ संभागीय आयुक्त शिष्टचार भेट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। शिष्ट मंडल में बजरंग शोखल, अनूप गहलोत, विनोद धवल, अशोक माली, मानक कुमावत, दीपक गहलोत, विकास सियाग, हिमाशु शर्मा शामिल हुए।


