
नए साल में शराब और बीयर की बोतल पर नए होलोग्राम




नए साल में शराब और बीयर की बोतल पर नए होलोग्राम
जयपुर। नए साल में शराब और बीयर की बोतल पर नए होलोग्राम दिखाई देंगे. पिछले दिनों नकली होलोग्राम को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया गया है. अब कैटेगरी के हिसाब से होलोग्राम लगाए जाएंगे. देसी, अंग्रेजी, बीयर और बीओआई पर अलग होलोग्राम दिखेगा. अब तक केवल गोल्डन होलोग्राम ही दिखाई दे रहा है.
लेकिन अब चार रंग के होलोग्राम दिखाई दे सकेंगे. साथ ही काला क्यूआर कोड भी अब मल्टी कलर होगा. रंगीन सुरक्षा होलोग्राम बोतलों पर दिखाई देंगे. स्टैंपिंग फाइल (पॉलिएस्टर) के होलोग्राम ही दिखाई देंगे.




