प्रदेश में जारी हो सकती है नई गाइडलाइंस,लग सकती है ये पाबंदियां

प्रदेश में जारी हो सकती है नई गाइडलाइंस,लग सकती है ये पाबंदियां

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी हो सकती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। बैठक में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा,मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित चिकित्सा विभाग के अनेक अधिकारी के शामिल होने की जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में छूट का दायरा कम करने और नाइट कर्फ्यू जैसे सुझाव दिए गए हैं। इसके चलते राज्य सरकार केंद्र की एडवाइजरी में छूट का दायरा कम करने और नाइट कर्फ्यू पर विचार कर सकती हैं। विशेष रूप से सार्वजनिक जगहों, धार्मिक स्थलों, मार्केट आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छूट का दायरा कम कर सकती है। शादी समेत अन्य समारोह में फिर मेहमानों की संख्या सीमित हो सकती है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 21 दिसंबर को सभी राज्यों को ओमनीक्रोम को लेकर चेतावनी जारी की थी। इसमें नाइट कर्फ्यू लगाने, जनसभाओं पर रोक लगाने शादी समारोह में छूट का दायरा कम करने आदि कदम उठाने के लिए कहा गया था।

ओपन रिव्यू मीटिंग

 राजस्थान में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर ओपन रिव्यू मीटिंग हुई. यह मीटिंग मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में हो रही हैं. एक्सपर्ट डॉक्टर्स के साथ ओपन रिव्यू मीटिंग चल रही है. सीएमआर पर वीसी के माध्यम से ओपन मीटिंग हो रही है. एक्सपर्ट डॉक्टर्स के साथ ओपन रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर इंतजाम जरूरी है.  हो सकता है भविष्य में ऑक्सीजन, बैड की जरूरत पड़ जाए. आज तो अभी इसकी जरूरत नहीं. वैक्सीन को लेकर गंभीरता लानी होगी. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि आज शाम को या कल सुबह तक इस बारे में रिपोर्ट दे.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अभी देश में टेस्ट ही नहीं हो रहे. अगर टेस्ट होंगे, तो संख्या ज्यादा हो सकती है. हो सकता है अभी कई बिना लक्षण वाले पॉजिटिव हो. ऑमिक्रॉन के बारे में चिंता की जरूरत है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश में घबराहट पैदा हो गई. कल केंद्र की मीटिंग के बाद यह स्थिति है, हालांकि लगता है कि केंद्र पहले से ही कदम उठाना चाहता. दूसरे राज्य भी इस बारे में कदम उठा रहे. प्रदेश में 240 का फीगर आता, ये वह है जिनकी जानकारी मिल गई. देश में 10 फीसदी भी टेस्ट नहीं हो रहे. टेस्ट हो तो हो सकता है कि 700 से ज्यादा केस हो. जब टेस्ट ही नहीं किए, तो पता कैसे लगेगा?

कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर वैभव गालरिया ने प्रजेंटेशन दिया. राजस्थान में ओमिक्रॉन के 22 मामले, 17 जयपुर के सामने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस सामने आये है. अभी जयपुर में कुल 96 एक्टिव केस है. 1 नवंबर से 22 दिसंबर तक 863 केस आए. 90 फीसदी लोग वैक्सीन लगाने वाले, लेकिन ज्यादा खतरा नहीं. वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा. प्रतापगढ़ के बाद बूंदी में भी 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो गया हैं.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |