Gold Silver

राजस्थान में आज आ सकती नई गाईड लाईन घटेंंगी पाबांदियां

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार सायं तक लॉकडाउन की नई गाईड लाईन जारी होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार गृह विभाग ने नई गाइड लाईन तैयार कर ली है। जिसे मुख्यमंत्री की सहमति के बाद जारी किया जायेगा। अब बाजार, दुकानें खुलने का समय बढ़ सकता है। साथ ही रोड़वेज की सभी बस मंगलवर से रोड़वेज सभी 3800 बसें चलायेगा। जो स ाी रुटों पर संचालित होंगी।

Join Whatsapp 26