[t4b-ticker]

Google Drive में आज से नया फीचर लागू, खुद डिलीट हो जाएंगी ट्रैश फाइल्स

नई दिल्ली। Google Drive में एक बदलाव होने जा रहा है जिससे अब 30 दिन के बाद से इसमें ट्रैश आइटम्स नहीं रहेंगे। इसकी शुरुआत आज आनी 13 अक्टूबर से ही होने जा रही है।

गूगल ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि 13 अक्टूबर, 2020 से हम गूगल ड्राइव में ट्रैश में मौजूद आइटम्स के लिए अपनी पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं। इस नई पॉलिसी के बाद जो भी फाइल्स गूगल ड्राइव ट्रैश में होगी वो 30 दिन बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएंगी।

इस बदलाव के बाद गूगल ड्राइव के ट्रैश फाइल्स जीमेल जैसे बाकी गूगल प्रोडक्टस की तरह ही काम करेंगे। अब तक गूगल ड्राइव ट्रैश फाइल्स समेत बाकी सभी फाइल्स तब तक रखता था, जब तक यूजर उसे खुद जाकर डिलीट ना कर दे।

ऑटोमैटिक ट्रैशिंग फीचर भले ही कुछ लोगों के लिए परेशान करने वाला हो सकता है. लेकिन इसके वास्तविक फायदे भी हैं। क्योंकि गूगल द्वारा डिलीट नहीं किए गए ट्रैश फाइल्स को आपको ड्राइव स्टोरेज का हिस्सा काउंट करता है।

इस नए फीचर की जानकारी सभी तक पहुंचे, इसके लिए गूगल द्वारा गूगल ड्राइव समेत कुछ चुनिंदा गूगल डॉक्स और गूगल फॉर्म्स ऐप्स पर एक बैनर नोटिफिकेशन लगाया जाएगा।

Join Whatsapp