आरबीआइ की नई सुविधा, राजस्थान की जनता भी डाक से भेज सकेगी 2000 के नोट

आरबीआइ की नई सुविधा, राजस्थान की जनता भी डाक से भेज सकेगी 2000 के नोट

जयपुर। राजस्थान की जनता को परेशानियों से बचने के लिए आरबीआइ की नई पहल। अब आम जनता 2,000 रुपए के नोट अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए एक फॉर्म के साथ बीमाकृत डाक के जरिए रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजे जा सकते हैं। फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर रकम खाते में जमा हो जाएगी। ह्म्ड्ढद्ब के क्षेत्रीय कार्यालयों से दूर रहने वाले लोगों के लिए आसान विकल्प है। आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. ने कहा, यह लोगों को शाखाओं तक जाने और कतार में लगने की परेशानियों से बचाएगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई अपने संचार में अपने कार्यालयों में विनिमय सुविधा के अलावा इन दो विकल्पों को फिर शामिल कर रहा है।
19 मई को आया था आदेश
आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2,000 रुपए मूल्यवर्ग के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इन नोटों को बैंकों में जमा करने के साथ अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदलने की सुविधा लोगों को दी गई थी। इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपए मूल्य के कुल नोट में से 97 प्रतिशत से अधिक नोट अब वापस आ चुके हैं।
सात अक्टूबर को बंद कर दी गई थीं यह सुविधा
इन नोटों को बदलने या बैंक खातों में जमा कराने की समय सीमा पहले 30 सितंबर थी। बाद में इसे 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई। बैंक शाखाओं में जमा और विनिमय दोनों सेवाएं सात अक्टूबर को बंद कर दी गई थीं। अब आठ अक्टूबर से व्यक्तियों को आरबीआई के 19 कार्यालयों में मुद्रा का आदान-प्रदान करने या उनके बैंक खातों में समतुल्य राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |