
लॉयन्स क्लब की नई कार्यकारिणी गठित अध्यक्ष मनीष सोनी सचिव अशोक बंसल






खुलासा न्यूज़ बीकानेर ।लाॅयन्स क्लब बीकानेर ने अपनी नई कार्यकारिणी गठित की अध्यक्ष लाॅयन मनीष सोनी सचिव लाॅयन अशोक बंसल कोषाध्यक्ष लाॅयन जतिन आसवा होंगे इसी क्रम में लाॅयन्स क्लब बीकानेर के लाॅयन मधु खत्री को रीजन 8 का रीजन चेयरपर्सन मनोनीत किया गया नवनिर्मित अध्यक्ष लाॅयन मनीष सोनी ने बताया की 2023 24 वर्ष के लिए रक्तदान शिविर वह अन्य सेवा कार्य किए जाएंगे जिसमें पीड़ित मानव सेवा का विशेष ध्यान रखते हुए फूड फॉर हैंगर के कार्य किए जाएंगे लाॅयन्स क्लब बीकानेर की तरफ से दिव्यांग सेवा संस्थान गंगा शहर में चार पंखे भेंट किए गए और आनंद मार्ग प्रचारक संघ संस्था के बच्चों को 46 यूनिफार्म (वर्दी) दी गई और क्लब द्वारा पूरे साल सेवा का भाव रखते हुए सेवा कार्य करते रहेंगे इस मौके पर एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी पीडीजी प्रोफेसर एससी जैन साहब लाॅयन राजेश मिढ्ढा सुनील रामावत पदम शर्मा अजय व्यास ऊषा बंसल बबीता जाजु अलका राठी राजेश चांडक नथमल पारीक महादेव लाहोटी नारायण सोनी ज्योति सोनी मनोज तिवारी बाबूलाल सांखला जगदीश चारण चांद राठी सुरेश खत्री आनंद पेडीवाल आदि उपस्थित रहे


