इनको मिली बीकानेर रेल मंडल के डीआरएम की जिम्मेदारी

इनको मिली बीकानेर रेल मंडल के डीआरएम की जिम्मेदारी

इनको मिली बीकानेर रेल मंडल के डीआरएम की जिम्मेदारी

बीकानेर। बीकानेर मंडल के नए रेल प्रबंधक (डीआरएम) गौरव गोइल होंगे। रेल मंत्रालय ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। नए डीआरएम भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरएसई) के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कुमार का स्थान लेंगे। हालांकि आशीष कुमार को फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं दी है। बीकानेर मंडल में नई प्रशासनिक जिम्मेदारी मिलने के साथ गौरव गोइल की नियुक्ति रेलवे प्रबंधन के दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है। डीआरएम के रूप में वे मंडल के रेल संचालन, संरक्षा, यात्री सेवाओं और आधारभूत संरचना विकास की निगरानी करेंगे। यह बदलाव जल्द प्रभाव में लाया जाएगा जिसकी तिथि रेलवे बोर्ड द्वारा अलग से सूचित की जाएगी। रेलवे बोर्ड के निदेशक (स्थापना विशेष), रवीन्द्र पांडेय द्वारा इस आदेश पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |