Gold Silver

नए संभागीय आयुक्त एक्शन में : शहर की सभी रोड लाइट्स का होगा वेरिफिकेशन होगा, जनता से जुड़े कार्यों की होगी समीक्षा

खुलासा न्यूज बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने मंगलवार को नगर निगम, बीकानेर विकास प्राधिकरण तथा जिला परिषद सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। नए संभागीय आयुक्त पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आए। शहर की हर छोटी बड़ी समस्याओं के बारे में उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए की पब्लिक सर्विस डिलीवरी से जुड़े विषयों की संबंधित डिपार्टमेंट हेड नियमित समीक्षा करें तथा सुनिश्चित करें कि आमजन के कार्य न्यूनतम समय में हों। संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण के औसत समय कम करने तथा संतुष्टि स्तर बढाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने नगर निगम के वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम तथा सीवेज मैनेजमेंट के बारे में जाना।

रोड लाइट्स का होगा वेरिफिकेशन, रिपोर्ट भी होगी उपलब्ध

नगर निगम और बीकानेर विकास विकास प्राधिकरण क्षेत्र की समस्त रोड लाइट्स का मंगलवार को ही वेरिफिकेशन करवाया जाए तथा बुधवार को इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए। शहर में जगह-जगह बंद पड़ी रोडलाइट्स के बारे में भी उन्होंने रिपोर्ट मांगी है।

उद्यान को विकसित और तालाबों के संरक्षण के निर्देश

उन्होंने शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक उद्यानों को विकसित करने तथा तालाबों का संरक्षण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बीकानेर की हेरिटेज संस्कृति को प्रचारित करने यहां के खान-पान, परम्पराओं, हवेलियों आदि को प्रचारित करने के सोशल मीडिया विशेषज्ञों का सहयोग लेने की बात कही। विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का नियमित आयोजन हो तथा शारीरिक क्षेत्र में ओपन रंगमंच बनाने के स्थान चिन्हित किए जाएं।

योजनाओं की जानी प्रगति

संभागीय आयुक्त ने श्री अन्नपूर्णा रसोई, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने निगम के सभी स्वीकृत कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बीकानेर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में जुड़े गांवों की सरकारी भूमि को बीडीए के नाम ट्रांसफर करने तथा म्यूटेशन खुलवाने का काम प्राथमिकता से किया जाए।

संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा जिला कलेक्टर की पहल पर संचालित मिशन सुरक्षित स्कूल को सराहा। विद्युत निगम द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य समयबद्ध किया जाए। उन्होंने पिछले तीन वर्षों में ट्रांसफार्मर बदलने का रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने तथा कृषि विद्युत कनेक्शन की स्थिति के बारे में जाना। गर्मी के दौरान पेयजल सप्लाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभाग में ट्रोमा केयर मैनेजमेंट की दिशा में कार्य करने सहित विभिन्न बिंदुओं की चर्चा की। संभागीय आयुक्त ने फार्मर्स रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति के बारे में जाना।

सरकारी स्कूलों में होंगे निर्माण कार्य

जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने मिशन सुरक्षित स्कूल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में चार दीवारी तथा टीन शेड सहित विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। जनवरी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विजिट करते हुए शहरी क्षेत्र के समस्त ब्लैक स्पॉट सहित यातायात से जुड़ी समस्याओं का चैनीकरण किया गया वहीं बीकानेर चिह्निकरण किया गया। बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल नगर निगम उपयुक्त कुलराज मीणा तथा उपखंड अधिकारी कविता गोदारा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26