Gold Silver

नए जिलों के गठन को लेकर मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दी यह प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें गहलोत कैब‍िनेट ने 19 नए जिले के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके अलावा 3 नए संभाग बनाए जाने के प्रपोजल को भी स्‍वीकार कर लिया गया है। राजस्‍थान में अब कुल 50 जिले हो गए हैं। राजस्‍थान में लंबे अरसे से नए जिले की मांग हो रही थी। राजस्थान में नए जिलों के गठन को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले बनाकर राजस्थान का एक तरह से भूगोल ही बदल गया। उन्होंने कहा कि जिले नए बने है तो लोगों को नजदीक में ही प्रशासनिक सुविधाएं मिलेगी। मुख्यमंत्री का यह निर्णय ऐतिहासिक है।
देखें वीडियो

Join Whatsapp 26