
बीकानेर/ निगम में मेयर बनाम आयुक्त के बाद नया विवाद, आयुक्त ने दी पार्षद के ख़िलाफ़ FIR
















खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम में मेयर बनाम आयुक्त के बाद अब नया विवाद सामने आया है। आयुक्त ने पार्षद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है और दुव्र्यवहार का आरोप लगाया है। इधर पार्षद भी लामबंद हुए है। पार्षदों ने आयुक्त पर आरोप लगाए है।
यह है पूरा मामला
आज वार्ड 52 के पार्षद महेन्द्र बडगुजर वार्ड से जुड़ी कुछ समस्याएं लेकर आयुक्त गोपाल राम बिरदा के पास पहुंचे। इस दौरान माहौल गर्मा गया। पार्षद महेन्द्र बडगुजर ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम वार्ड की समस्याएं लेकर गए थे। इसी दौरान आयुक्त बात सुनने का तैयार नहीं हुए ओर सभी को कमरे से बाहर निकलने और बकवास नहीं करने का उलाहना देने लगे। मौके पर मौजूद मोहल्लेवासियों और पार्षद ने एक बार स्वयं हालात देखने का आग्रह आयुक्त से किया। जिस पर आयुक्त ने यह कह दिया कि तुम हर बार बकवास करने यहां आ जाते है। इस बार बात बिगड़ गई और तू-तू मैं-मैं की स्थिति बन गई। इस दौरान निगम में मौजूद कार्मिक व होमगार्डस भी पहुंच गये। पार्षद के साथ इस तरह के व्यवहार की खबर जैसे ही अन्य पार्षदों को लगी तो दोनेा दलों के पार्षद निगम में पहुंच गए। सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आयुक्त की और से हमें परिवाद मिला है। जिस पर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


