एसआईएफ की नई सुबह, बीकानेर में दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ ने रचा इतिहास : सेबी द्वारा स्वीकृत नई निवेश श्रेणी एसआईएफ में बीकानेर से दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ का पहला कदम, एसबीआईअ म्यूचल फंड की स्कीम में 10 लाख रुपए के योगदान से रचा नया इतिहास

एसआईएफ की नई सुबह, बीकानेर में दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ ने रचा इतिहास : सेबी द्वारा स्वीकृत नई निवेश श्रेणी एसआईएफ में बीकानेर से दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ का पहला कदम, एसबीआईअ म्यूचल फंड की स्कीम में 10 लाख रुपए के योगदान से रचा नया इतिहास

एसआईएफ की नई सुबह, बीकानेर में दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ ने रचा इतिहास : सेबी द्वारा स्वीकृत नई निवेश श्रेणी एसआईएफ में बीकानेर से दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ का पहला कदम, एसबीआईअ म्यूचल फंड की स्कीम में 10 लाख रुपए के योगदान से रचा नया इतिहास

बीकानेर। SEBI द्वारा स्वीकृत नई निवेश श्रेणी SIF में बीकानेर से दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ का पहला कदम, SBI Mutual Fund की स्कीम में 10 लाख के योगदान से रचा नया इतिहास

बीकानेर की धरती ने आज एक नया आर्थिक इतिहास रच दिया है। दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ ने भारत में शुरू हुई नई निवेश क्रांति SIF (Specialized Investment Fund) के अंतर्गत पहला कदम रखते हुए खुद को इस क्रांतिकारी बदलाव के ट्रेंडसेटर और फ्रंट-रनर के रूप में स्थापित कर दिया है।

अक्टूबर 2025 से जब बाजार नियामक SEBI ने SIF की नई श्रेणी को मंजूरी दी, तब देशभर में कुछ चुनिंदा म्यूच्यूअल फंड हाउसेज़ – SBI Mutual Fund, Quant Mutual Fund और Edelweiss Mutual Fund – ने शुरुआती योजनाएँ लॉन्च कीं। इन्हीं में से SBI Mutual Fund की प्रतिष्ठित Magnum Hybrid Long-Short Scheme में बीकानेर की जनता की ओर से सबसे पहली रिटेल एप्लीकेशन का योगदान करते हुए दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ ने इतिहास रच दिया।

₹10 लाख रुपये के इस योगदान के साथ दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ ने न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान में निवेशकों को एक नया विज़न दिया है। कंपनी के Founder शशांक शेखर जोशी ने बताया – “बीकानेर की धरती हमेशा नए अवसरों की गवाह रही है। हमें गर्व है कि दक्ष ने इस शहर को भारत की नई निवेश क्रांति के मानचित्र पर सबसे आगे खड़ा किया है।”

कंपनी के Chief Client Engagement Officer अनुराग गौड़ की अथक मेहनत और तत्परता को भी इस सफलता का मूल माना गया। वहीं Director – Operations कपिल डागा ने जानकारी दी कि, “अब तक हम 10 से अधिक SIF बुक कर चुके हैं और SBI Mutual Fund के श्री यशवीर सिंह को हमारी पहली आधिकारिक एप्लीकेशन सौंपी गई है।”

गौरतलब है कि SIF का न्यूनतम निवेश ₹10 लाख रखा गया है, जो इसे गंभीर निवेशकों के लिए एक प्रीमियम विकल्प बनाता है।

दक्ष सिक्योर सर्विसेज़ का यह कदम सिर्फ एक निवेश नहीं, बल्कि बीकानेर के लिए नए आर्थिक युग का शुभारंभ है। आने वाले समय में SIF भारत के निवेश परिदृश्य को नई दिशा देगा और दक्ष इस सफर में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता रहेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |