
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की स्थगित परीक्षाओं की नवीन तिथि घोषित






बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा कॉलेजों में दशहरा एवं दीपावली के त्यौहार पर सभी विश्वविद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते विश्वविद्यालयों में चल रही परीक्षाओं को निरस्त की गई थी। गुरुवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने बची हुई परीक्षाओं की नवीन तिथियां घोषित की जिसमें 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी। वहीं एलएलएम पार्ट द्वितीय की कुछ परीक्षा सिर्फ राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के समस्त परीक्षार्थियों की केवल ये परीक्षाएं बी.जे. एस. रामपुरिया जैन लॉ कॉलेज में बीकानेर में आयोजित होगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने दी।


